Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तराखंड: ताज होटल तीन दिन के लिए सील, 76 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

corona in taj hotel

corona in taj hotel

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऋषिकेश में होटल ताज में 76 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा तीन दिन के लिए होटल बंद कर दिया गया है। टिहरी-गढ़वाल एसएसपी ने बताया कि होटल को सैनिटाइज करके एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया।

आपको बता दें कि ऋषिकेश में बदरीनाथ राजमार्ग स्थित सिंगटाली के समीप ताज होटल में शनिवार को 25 अन्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद अब तक इस होटल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।

फकोट ब्लॉक के स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. जगदीशचंद जोशी ने बताया कि बीते 25 मार्च को होटल कर्मीयों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई। जिसमें 25 होटल कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है।

यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 1368 नए मामले, पांच संक्रमितों की मौत

गौरतलब है कि रविवार को इस साल के सबसे अधिक 366 संक्रमित मिले थे। वहीं, राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1600 पार हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 99881 हो गई है, जिसमें से 95025 मरीज ठीक हो चुके हैं। रविवार को 42 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया।

प्रदेश में सैंपल जांच में कमी आई है। पिछले दो दिनों से प्रदेश में आठ हजार से कम सैंपलों की जांच हुई है। लेकिन संक्रमण की दर ज्यादा रही है। रविवार को प्रदेश में कुल सैंपल जांच के आधार संक्रमण की दर 4.58 प्रतिशत रही।

यूपी के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश यादव कोरोना पाॅजिटिव

मैदानी जिले देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल के साथ ही कोरोना संक्रमण पहाड़ों में बढ़ रहा है। लंबे समय बाद टिहरी जिले में 54 और पौड़ी जिले में 17 कोरोनासंक्रमित मामले मिले हैं।

Exit mobile version