उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी प्रथम व द्वितीय) की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराई। परीक्षा के दौरान कोविड-19 का पालन कड़ाई से कराया गया। परीक्षा प्रदेश के 29 शहरों में दो पालियों में कराई गई।
बुधवार को प्रदेश के 29 नगरों के 117 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ। परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि यूटीईटी प्रथम व द्वितीय की परीक्षा बुधवार को दो पालियों में आयोजित की गयी।
SSC GD Constable जनरल ड्यूटी के लिए आज से आवेदन शुरू
पहली पाली में यूटीईटी प्रथम की परीक्षा सम्पन्न हुई। जिसके लिए पंजीकृत 42,817 अभ्यर्थियों में से 39,309 (91.81%) अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। यूटीईटी द्वितीय की परीक्षा का आयोजन दूसरी पाली में किया गया।
जिसके लिए कुल 42,570 अभ्यर्थियों में से 39,162 (91.99%) अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। सचिव ने बताया की सुरक्षित व गरिमापूर्ण परीक्षा के लिए परिषद की ओर से व्यापक तैयारियां की गयीं थी।
ओडिशा में लेक्चरर पद के लिए 972 वैकेंसी, 23 अप्रैल तक करें अप्लाई
जिसके चलते सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हुईं। परीक्षा के लिए देहरादून में सर्वाधिक 35 औऱ बागेश्वर में सबसे कम 4 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे।