उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से भारी तबाही के कारण अब तक 10 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि 150 से ज्यादा लापता हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अभी मृतकों का आकड़ा बढ़ सकता है।
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवार को PMNRF से 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन सभी के परिवार को राज्य सरकार 4-4 लाख रुपये मुआवजा के तौर पर देगी।
PM @narendramodi has approved an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF for the next of kin of those who have lost their lives due to the tragic avalanche caused by a Glacier breach in Chamoli, Uttrakhand. Rs. 50,000 would be given to those seriously injured.
— PMO India (@PMOIndia) February 7, 2021
उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के मद्देनज़र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के संबंधित विभागों और अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया और घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गंगा किनारे बसे जिलों में प्रशासनिक सक्रियता बढ़ गयी है और संबंधित जिलाधिकारियों ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर आवश्यक तैयारी शुरू कर दी है। योगी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘देवभूमि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न हुई आपदा में अनेक नागरिकों के कालकवलित होने की सूचना से मन दुखी है।’
उत्तराखंड त्रासदी : त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख मुआवजे का ऐलान
ट्वीट में आगे उन्होंने लिखा, ‘प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति, शोकसंतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’ रविवार को जारी एक सरकारी बयान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ”आज उत्तराखंड में नंदा देवी ग्लेशियर के एक हिस्से के टूट कर ऋषिगंगा नदी पर बने बिजली परियोजना बांध पर गिरने की सूचना प्राप्त हुई है।
इससे अलकनंदा नदी में जल प्रवाह अचानक बढ़ गया है। बांध टूटने से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।”