उत्तराखंड में बीते दिन आई प्राकृतिक आपदा ने काफी इलाके को तबाह कर दिया है। अब सोमवार को प्रशासन का जोर राहत-बचाव कार्यों पर है और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। तपोवन प्लांट के पास टनल में करीब 37 लोग फंसे हैं, जिन्हें निकालने के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है।
पुलिस के मुताबिक, अभी तक 202 लोग लापता हैं और कुल 19 शव बरामद हुए हैं। तपोवन टनल के पास आईटीबीपी का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, यहां पर अब स्निफर डॉग की मदद ली जा रही है।
कल के हादसे में अभी तक लगभग 202 लोगों के लापता होने की सूचना है, वहीं 19 के शव अलग अलग स्थानों से बरामद किए गए है। शोक और दुःख की इस घड़ी में प्रशासन आपके साथ है, कृपया सहयोग बनाए रखें। राहत-बचाव कार्य त्वरित रूप से जारी है। @Ashokkumarips pic.twitter.com/jOVa65M175
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) February 8, 2021
सोमवार सुबह से ही उत्तराखंड में वायुसेना रेसक्यू ऑपरेशन में जुटी है। यहां पर MI और चिनूक की ओर से लगातार काम किया जा रहा है। इसके अलावा देहरादून से भी जोशीमठ के लिए जवानों को भेजा जा रहा है। उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक, कल हुए प्राकृतिक आपदा से हम बहुत हद तक निपट चुके हैं।
लगभग 202 लापता लोगों में से लगातार लोग रिपोर्ट कर रहे हैं, तपोवन के छोटे टनल से रेस्क्यू कर 12 लोगों को सही सलामत बचाया गया है, दूसरे टनल के मलबे को निकाला जा रहा है।
यहां देखें CBSE 12वीं क्लास के Physics का सैंपल पेपर, एक्सपर्ट के सुझाए टिप्स से कुछ यूं करें तैयारी
चमोली हादसे को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने ताजा बयान जारी किया है। पुलिस द्वारा ट्वीट किया गया कि कल के हादसे में अभी तक लगभग 202 लोगों के लापता होने की सूचना है, वहीं 19 के शव अलग अलग स्थानों से बरामद किए गए है।
आपको बता दें कि तपोवन टनल में भी लगातार राहत बचाव कार्य चल रहा है। अभी तक 100 मीटर तक टनल की सफाई हुई है, यहां करीब 37 लोगों के फंसे होने की खबर है।