मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि तीसरा दशक उत्तराखंड के लिए सुनहरा होगा। 25 वर्ष की आयु तक उत्तराखंड देश सर्वश्रेष्ठ राज्य होगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश के लिए अब तक एक लाख करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति दी है, जिससे डबल इंजन ने उत्तराखंड का तेजी से विकास किया है।
मुख्यमंत्री धामी घनसाली में घनसाली विधानसभा के लिए बुधवार को लगभग 78 करोड़ की विकास योजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद अमन लाज के प्रांगण में आम सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विकास का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य कर रही है, जिसके तहत प्रत्येक विभाग को आने वाले 10 सालों का रोडमैप विकास योजनाएं तैयार किया जा रहा है। राजनीति में लोकनीति को साथ लेकर काम किया जा रहा है। इसके तहत लोगों की राय एवं संवाद से प्रदेश के विकास की योजनाएं तैयार करने का निर्णय लिया जा रहा है। लोगों की राय और संवाद प्रदेश के विकास की गति बढ़ाने में काम आ रही है। पलायन, रोजगार, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसे तमाम मुद्दों पर आने वाले सालों में किस तरह सरकार और जनता के बीच समन्वय और विकास हो।
मुख्यामंत्री ने बताया कि इसके लिए बोधिसत्व विचार श्रृंखला कार्यक्रम की शुरुआत की गई और तेजी से रायशुमारी की जा रही है। इसमें सरकार विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर चुके अनुभवी लोगों से सुझाव ले रही है। जिसके आधार पर विकास की रूपरेखा बनाई जाएगी। लक्ष्य है कि 25वें साल में उत्तराखंड को हिन्दुस्तान का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाया जाय। इसके लिए सभी विकल्पों को साथ लेकर संकल्प मंत्र के साथ सरकार लगातार काम कर रही है। सरकार का संकल्प अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है।
2014, 2017 की तरह 2022 में भी सभी सीटों पर कमल खिलेगा : केशव मौर्या
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार घोषणाओं तक सीमित न रहकर सभी को समय पर जारी करने का काम करेगी। कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहन राशि देने के साथ ही पीआरडी जवानों, उपनल कर्मियों, ग्राम प्रधानों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाने का कार्य किया है। उत्तराखंड आंदोलनकारियों को मिलने वाली पेंशन को भी हमारी सरकार ने बढ़ाया है। खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य में नई खेल नीति लाई गई है। युवाओं के रोजगार सृजन को तेजी से काम किया जा रहा है। प्रदेश में चौबीस हजार सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। 17 सौ से अधिक पुलिस विभाग के पदों पर भर्ती शुरू कर दी गई है। सरकार समस्याओं के सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है।
ओबीसी की मांग पर कार्रवाई का दिया भरोसा-
मुख्यमंत्री धामी ने क्षेत्र की जनभावनाओं के दृष्टिगत घनसाली क्षेत्र को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में शामिल करने करने की मांग पर इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए की गई 42 मांगों को प्रस्ताव में शामिल किए जाने की बात भी कही। सीएम ने मंच से यहां पर कोई घोषणा नहीं की, लेकिन 42 मांगों पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
यह रहे मौजूद-
इस अवसर पर विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, डीएम श्रीवास्तव, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, ब्लॉक प्रमुख भिलंगना वसुमती घणाता, नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला ममता पंवार, जिला अध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी, उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, नलिन, कमलेश्वर आदि मौजूद रहे।
घनसाली विस में 77 करोड़ 99 लाख की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण-
मुख्यमंत्री ने घनसाली विस में 77 करोड़ 93 लाख 82 हजार लागत की कुल 28 विभिन्न विभागों की योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किये। इसमें 75 करोड़ 55 लाख 9 हजार की 21 विकास योजनाओं का शिलान्यास और 3 करोड़ 38 लाख 73 हजार लागत की 7 योजनाओं का लोकार्पण किया गया।