Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

 ‘उतरन’ फेम एक्ट्रेस टीना दत्ता ने साझा की बोल्ड तस्वीरें, फैंस बोले..

'Uttaran' fame actress Tina Dutta shared bold pictures, fans said....

'Uttaran' fame actress Tina Dutta shared bold pictures, fans said....

छोटे पर्दे के मशहूर शो ‘उतरन’ में किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस टीना दत्ता हमेशा ही अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में बनीं रहती हैं। बता दे ‘उतरन’ सीरियल में ‘इच्छा’ का किरदार निभाकर ​टीना ने दर्शकों के दिलों पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इतना ही नहीं शो में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा भी था। छोटे पर्दे पर एक संस्कारी बहू की छवि बनाने वाले टीना असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं। बता दे टीना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। टीना आए दिन अपनी सेक्सी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं। हाल ही में टीना की टॉपलेस तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। वहीं अब उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें चर्चा में बनीं हुई हैं।

बता दे इन तस्वीरों में एक बार फिर से उन्होंने अपनी बोल्डनेस से इंटरनेट पर आग लगा दी है। टीना दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में व्हाइट कलर की हॉट ड्रेस में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वह समंदर किनारे कॉफी बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैं। उनके हॉट एंड सेक्सी तस्वीरों ने फैंस के दीवाना बना दिया है। वहीं उनका लुक हमेशा की तहर ही काफी शानदार लग रहा है। टीना ने इन तस्वीरों को वर्ल्ड पर्यावरण संरक्षण दिवस के मौके पर शेयर किया है।

ऋचा लैंगेला गंगोपाध्याय के घर सुनाई दी किलकारियों की आवाज

इन फोटोज को शेयर करने के साथ ही टीना ने कैप्शन में लिखा, ‘समुद्र के बीच में, मैंने खुद को पाया! और फिर भी जब मैं पीछे मुड़कर इन तस्वीरों को देखती हूं तो मुझे पता चलता है कि पृष्ठभूमि पोस्टकार्ड की तरह है क्योंकि वह प्रकृति है, शब्दों से परे सुंदर! हमारे पर्यावरण ने हमें बहुत कुछ दिया है लेकिन फिर भी हमने कई बार इसके प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं किया है। एक पेड़ लगाओ, अपना काम करो, प्रदूषण कम करो और आशा करो कि हर फ्रेम पोस्टकार्ड जैसा हो सकता है क्योंकि वास्तव में हमारा पर्यावरण कैसा होना चाहिए!’

 

 

Exit mobile version