नई दिल्ली । जस्टिस यूयू ललित (Justice UU Lalit) ने आज देश के नए चीफ जस्टिस (CJI) के रूप में शपथ ले ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Murmu) ने उन्हें शपथ दिलाई। 26 अगस्त को जस्टिस एनवी रमना (CJI NV Ramna) के सेवानिवृत्त होने के बाद जस्टिस यूयू ललित को चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। वे देश के 49वें चीफ जस्टिस होंगे।
10 अगस्त को राष्ट्रपति ने जस्टिस ललित को चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया था। चीफ जस्टिस के रूप में उनका कार्यकाल 8 नवंबर तक का होगा। जस्टिस ललित का जन्म 9 नवंबर, 1957 को हुआ था। जून 1983 से उन्होंने वकालत शुरू की।
1985 तक बाम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने के बाद वे जनवरी 1986 में दिल्ली शिफ्ट हो गए। अप्रैल 2004 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट का दर्जा दिया गया।
अचानक सोसाइटी पहुंचे सीएम योगी, बच्चों ने घेरकर लगाए ‘योगी-योगी’ के नारे
2 जी के मामले में वे सीबीआई के स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्युटर नियुक्त किए गए। उन्हें 13 अगस्त, 2014 को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था।