Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ पर मेहरबान हुआ मॉनसून, 50 जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा

Heavy Rain

Heavy Rain

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून (Monsoon) सक्रिय होने तथा बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों इलाकों में बारिश (Rain) जारी है। इसी कड़ी में लखनऊ में बुधवार सुबह से ही काले बादल छाए हुए थे।

सुबह 7 बजे से ही कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश तो कुछ स्थानों पर रिमझिम बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में अनुमानित बारिश 4 के सापेक्ष 9.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 141% अधिक है। वहीं 1 जून से लेकर अब तक लखनऊ में 460.5 के सापेक्ष 424 मिली मीटर बारिश (Rain) हुई जो समान्य से 8% कम है।

यूपी के 50 जिलों में बारिश (Rain) का अलर्ट:

मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, लखीमपुर खीरी।

चंपई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन हादसे का शिकार, एक जवान की मौत; 5 अन्य घायल

सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर तथा उनके आसपास के जिलों में बारिश (Rain) की चेतावनी जारी की गई है।

Exit mobile version