नई दिल्ली| कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कम्बाइंड हायर सेकेंड्री परीक्षा 2020 (सीएचएसएल) में अभ्यर्थियों के लिए अनुमानित पोस्ट का विवरण मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दिया गया। सीएचएसएल 2020 परीक्षा से केन्द्रीय विभागों में डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ), लोवर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सेकेट्रीएट असिस्टेंट (जेएसए) एवं पोस्टल असिस्टेंट (पीए) के विविध पदों पर भर्ती की जाएगी। एसससी की ओर से जारी वैकेंसी डिटेल्स के अनुसार कुल 4726 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
वैकेंसी डिटेल के मतुाबिक एलडीसी-जेएसए के सभी वर्गों में 1538 पदों पर भर्ती की जाएगी। पीए और एसए पद 3181 पद एवं डीईओ के 7 पदों पर भर्तियां होंगी। ये भर्तियां ब्यूरो ऑफ रिसर्च डेवलपमेंट, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, सेन्ट्रल एडमिनेस्ट्रेटिव ट्रिब्युनल, सीबीआई, विदेश मंत्रालय, सीजीए, सीजीडीए, कस्टम, एक्साइज, आदि में की जाएगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में 12वीं पास और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए भर्ती
पदों का विवरण आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। सीएचएसएल-2020 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। परीक्षा 12 से 27 अप्रैल 2021 तक प्रस्तावित है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 है।
यहां देखें किस विभाग में कितनी वैकेंसी
- 12वीं (10+2 प्रणाली से) पास कर चुके युवा इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- 18 से 27 वर्ष तक के युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। एससी, एसटी वर्ग को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
चार प्रकार के पदों पर होगी भर्ती
- लोवर डिविजन क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट: पे लेवल -2 (Rs. 19,900- 63,200)
- पोस्टल असिस्टेंट (PA)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA): पे लेवल -4 (Rs. 25,500- 81,100)
- डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): पे लेवल -4 (Rs. 25,500-81,100) और लेवल-5 (Rs.29,200-92,300)
- डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ‘A’: पे लेवल -4 (Rs. 25,500-81,100)
SSC CHSL 2020 की महत्वपूर्ण तिथियां –
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 15-12-2020
- आवेदन की ऑनलाइन रसीद पाने की अंतिम तिथि – 15-12-2020
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि -17-12-2020
- ऑफलाइन चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि – 19-12-2020
- बैंक चालान से आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि – 21-12-2020
- टीयर-1 के लिए सीबीटी की तिथि – 12-04-2021 – 27-04-2021
- टीयर -2 के लिए लिखित परीक्षा की तिथि – अभी जारी की जानी है।