सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी है. गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने एक लाख रुपये मंथली सैलरी वाली एक नौकरी के लिए आवेदन निकाला है. इस सरकारी कंपनी को योग्य उम्मीदवार की तलाश है. उम्मीदवार GAIL की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अगस्त है. गेल ने ये वैकेंसी ‘फैक्ट्री मेडिकल ऑफिसर’के पद के लिए निकाली है.
आधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की स्कैन की गई कॉपी और जरूरी डॉक्यूमेंट्स hrdeptkhera@gail.co.in ईमेल आईडी पर 20 जुलाई 2024 को शाम 5 बजे से पहले भेजने होंगे और साथ ही सब्जेक्ट में ‘फैक्ट्री मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए आवेदन’ लिखना भी जरूरी है.
आवेदन करने की प्रक्रिया
सबसे पहले तो GAIL की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाएं.
अधिसूचना को ध्यानपूर्वक जांचें और वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
अपनी सभी जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें और वेबसाइट पर दिए गए ईमेल एड्रेस पर भेज दें.
चयन
आवेदन करने वाले ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, ओबीसी (एनसीएल) और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों का चयन सामान्य योग्यता के आधार पर किया जाएगा. उन्हें किसी भी तरह की छूट नहीं मिलेगी.
CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जान लें एग्जाम का पैटर्न
फैक्ट्री मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए आवेदन करने हेतु कोई आवेदन शुल्क नहीं है. ध्यान रहे कि आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त ही है, तो उम्मीदवार इससे पहले ही आवेदन कर दें, वरना मौका हाथ से निकल जाएगा.
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों का न्यूनतम एमबीबीएस डिग्री के साथ इंटर्नशिप और भारतीय चिकित्सा परिषद पंजीकरण जरूरी है. उम्मीदवार के पास भारतीय चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. इंटर्नशिप के दौरान पूरा किया गया प्रशिक्षण फैक्ट्री मेडिकल ऑफिसर पद के लिए कार्य अनुभव में शामिल नहीं किया जाएगा.
सैलरी
GAIL एफएमओ पद के लिए चुने गए आवेदक को खेड़ा कंप्रेसर स्टेशन, गांव चिकली, पोस्ट नांदेड़, तहसील माकडोन, जिला-उज्जैन, राज्य- मध्य प्रदेश के व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त किया जाएगा. मेडिकल ऑफिसर की सैलरी हर महीने 93 हजार रुपये होग. इसके अलावा उन्हें कई तरह की सुविधाएं और भत्ते भी मिलेंगे, जिससे सैलरी एक लाख रुपये तक पहुंच जाएगी.