बीटेक के बाद सरकारी नौकरी की सपना देख रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) की तरफ से सिस्टम असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 230 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदन प्रक्रिया 4 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगी. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 3 फरवरी 2024 तक का समय दिया जाएगा. इस परीक्षा में आवेदन प्रक्रिया पूरी गोने के बाद परीक्षा की तारीख तय होगी. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स से इसमें अप्लाई कर सकते हैं.
RHC (Rajasthan High Court) Job के लिए करें अप्लाई
– इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाना होगा.
– वेबसाइट की होम पेज पर Recruitments के लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद System Assistant के ऑप्शन पर जाना होगा.
– अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.
– रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
– आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट ले लें.
राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद पूरी मानी जाएगी. इसमें जनरल और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 750 रुपए जमा करने होंगे. इसके अलावा ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए फीस निर्धारित है. वहीं, एससी-एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 450 रुपए है. फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई?
राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) की तरफ से जारी इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई, बीटेक या बीएससी की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा होल्डर भी आवेदन के पात्र हैं.
UP Police में 62000 पदों पर वैकेंसी, नोटिफिकेशन जारी
सिस्टम असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों के उम्र की बात करें तो इसमें 18 साल से ज्यादा और 40 साल से कम उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. उम्मीदवारों के उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर होगी. आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.