Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AIIMS Patna में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर की वैकेंसी, मिलेगी इतने लाख की सैलरी

AIIMS

AIIMS

AIIMS Patna में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर और ट्यूटर के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 147 पदों पर भर्तियां होंगी, जिसमें 127 पद सीनियर नर्सिंग ऑफिसर और 20 पद ट्यूटर के होंगे. इसमें आवेदन करने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन एम्स पटना के ऑफिशियल वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे.

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पटना (AIIMS Patna) ने सीनियर नर्सिंग ऑफिसर और ट्यूटर के पदों के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये उन अभ्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका है जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार 1 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

वैकेंसी डिटेल्स

एम्स पटना (AIIMS Patna) भर्ती 2023 के लिए कुल 147 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गई है, जिसमें से 127 पद सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के लिए और 20 ट्यूटर के लिए है. इसमें हर कैटेगरी के लिए पद निर्धारित हैं. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

आवेदन करने की योग्यता

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का नाम नर्स इन मिजवावाइफ के अंतर्गत रजिस्टर्ड होना चाहिए. इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग किया होना चाहिए. सीनियर नर्सिंग ऑफिसर और ट्यूटर की इस वैकेंसी को बीएससी नर्सिंग पास करने वाले छात्र ही भर सकेंगे.

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट फटाफट करें अप्लाई

आयु सीमा

इस वैकेंसी में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करने के समय अभ्यर्थी की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं ट्यूटर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 50 वर्ष की अधिकतम आयु तय की गई है. ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी.

कैसे करें आवेदन

एम्स पटना (AIIMS Patna)  की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन फीस 1200 रुपए निर्धारित किया गया है. ये फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है. दिव्यांग और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी.

Exit mobile version