बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स (BSF) में सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. BSF में एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के अलग-अलग ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बीएसएफ के रिक्रूटमेंट पोर्टल यानी ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर इन पदों पर Sarkari Naukri के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को बताया जाता है कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जारी है. इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 6 मार्च है.
BSF Recruitment के तहत कुल मिलाकर 31 पदों पर युवाओं की नियुक्ति की जाएगी. बीएसएफ की तरफ से नौकरी के लिए दो विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं. इसमें पहला ग्रुप सी (नॉन गजट) पोस्ट के तहत वेटरनरी स्टाफ और दूसरा ग्रुप सी के तहत बीएसएफ प्रिंटिंग प्रेस शामिल है. उम्मीदवारों को बताया जाता है कि वे इन पदों पर अप्लाई करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी पढ़ लें. ऑफिशियल नोटिफिकेशन का लिंक खबर में नीचे दिए गया है.
किन पदों पर होगी नियुक्ति?
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (कंपोजिटर एंड मशीन मैन): 3 पोस्ट
हेड कांस्टेबल (इंकर एंड वेयर हाउसमैन): 2 पोस्ट
हेड कांस्टेबल (वेटरनरी): 18 पोस्ट
कांस्टेबल (केनलमैन): 8 पोस्ट
BSF recruitment 2023 कैसे करना है अप्लाई?
नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाइए.
होमपेज पर आपको संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
डिटेल्स को फिल करें, सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें और एप्लिकेशन फीस भरें.
एप्लिकेशन फॉर्म को सब्मिट करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटिरिया?
आयु सीमा: हेड कांस्टेबल (वेटरनरी) और कांस्टेबल (केनलमैन) के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (कंपोजिटर एंड मशीन मैन) पोस्ट के लिए आयु सीमा 18 से 28 साल के बीच है. वहीं, हेड कांस्टेबल (इंकर एंड वेयर हाउसमैन) के पोस्ट की बात करें, तो उसके लिए उम्र सीमा 18 से 27 साल है.
जिंदा है LTTE प्रमुख प्रभाकरण! तमिल नेता का दावा- जल्द सामने आएगा
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: उम्मीदवारों को बताया जाता है कि असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल पोस्ट पर 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. जबकि कांस्टेबल पद के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं.