धनबाद| नए साल में कोल इंडिया में अफसरों की बंपर वैकेंसी होगी। हालांकि कोयला अफसर बनने के लिए गेट के माध्यम से उम्मीदवारों को आना होगा। कोल इंडिया ने ट्वीट कर सोमवार को यह खुलासा किया। ट्वीट में संभावित वैंकेंसी की भी जानकारी दी गई है। हालांकि कितने पदों पर बहाली होगी, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।
आईसीएमआर में साइंटिस्ट बी पदों के लिए करें आवेदन
ट्वीट के अनुसार कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रबंधन प्रशिक्षुओं (मैनेजमेंट ट्रेनी) इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स की भर्ती की जाएगी। सीआईएल द्वारा जारी भर्ती सूचना के अनुसार आवेदकों को गेट (जीएटीए) 2021 की परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। गेट 2021 के स्कोर के आधार पर ही भर्ती होगी। गेट 2021 में सम्मिलित होने के लिए आनलाईन पंजीयन 14 सितम्बर 2020 से शुरू हो चुका है।
सरकारी विभागों में अरसे से खाली हैं इंजीनियरों के सैकड़ों पद
पंजीयन 30 सितम्बर 2020 तक होगा। मालूम हो कि कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कुछ महीने पूर्व कहा था कि कोल इंडिया में अफसरों के हजारों पद पर बहाली होगी। अगले पांच साल तक कोल इंडिया हर साल अफसरों की बहाली करेगी। अब कोल इंडिया ने ट्वीट कर संकेत दिया कि नए साल की शुरुआत में ही बंपर वैकेंसी जारी होगी। पहले कोल इंडिया स्वयं या एजेंसी के माध्यम से या फिर कैंपस के माध्यम से अफसरों की बहाली करती थी। अब गेट स्कोर 2021 के माध्यम से बहाली का निर्णय लिया गया है।