Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान में पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर अवकाश घोषित

प्रणब मुखर्जी का निधन

प्रणब मुखर्जी का निधन

जयपुर। राजस्थान सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए एक सितम्बर को सभी राजकीय कार्यालयों में एक दिन का अवकाश रहेगा। प्रदेश सरकार के सभी कार्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने बताया कि प्रणब मुखर्जी के निधन पर 7 दिन राजकीय शोक मनाया जाएगा। जिसके चलते सभी राजकीय कार्यक्रम रद्द रहेंगे।

पी. चिदंबरम ने सरकार पर लगाए आरोप, महामारी और जीडीपी के गिरने में असफल सरकार

राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी दी कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी के निधन पर घोषित 7 दिवसीय राजकीय शोक के कारण संभाग वार फीडबैक कार्यक्रम “संवाद” को स्थगित किया गया है। अब आठ सितंबर को जयपुर और नौ को अजमेर संभाग का कार्यक्रम होगा।

फीडबैक कार्यक्रम रद्द होने के कारण आज अजय माकन पार्टी के पदाधिकारियों से संवाद नहीं करेंगे। साथ ही उनका अजमेर जाने का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया। अब उनके मंगलवार को ही दिल्ली लौटने की संभावना है। तो वहीं भाजपा ने भी अपना हल्ला बोल कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया है।

Exit mobile version