मॉस्को। कोरोना वायरस महामारी के विरुद्ध रूस में टीकाकरण का काम जोर-शोर से जारी है। आपको बता दें कि रुस की राजधानी मॉस्को में अस्पतालों के साथ-साथ शॉपिंग सेंटरों और थिएटर समेत सामूहिक स्थानों पर भी वैक्सीनेशन की फैसेलिटी दी जा रही है। इन जगहों पर मोबाइल मेडिकल टीम यह काम कर रही है।
अब तक 23 लाख से अधिक लोगों को लगा कोरोना का टीका
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मॉस्को में स्थित एक डिपार्टमेंटल सेंटर में वैक्सीनेशन का काम शुरू भी हो गया है। सिटी पॉलीक्लिनिक से डॉक्टरों की यह ऐसी पहली टीम है जिसने रूस के प्रमुख डिपार्टमेंटल स्टोर में कार्य की शुरूआत कर दिया है। यहां आम ग्राहक खरीदारी करने के लिए स्टोर में आ सकते हैं और बिना समय बर्बाद किए कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन भी लगवा सकते हैं। टीकाकरण केंद्र तीसरे तल पर तैयार किया गया है और रोज ही लोगों की कतार देखने को मिल रही है।