Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैक्सीनेशन : तीन दिन में 3.80 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन Corona vaccine

कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने के प्रारंभिक तीन दिनों में पौने चार लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक प्राथमिकता वाले समूह में शामिल 3.81 लाख से अधिक लोगों का अब तक टीकाकरण किया जा चुका है।

पवन सिंह का ‘छलकत हमरो जवनिया’ ने मचाया धमाल, 35 करोड़ लोगों ने देखा वीडियो

कोरोना का टीका लगने के बाद अब तक 580 लोगों में दुष्प्रभाव की सूचनाएं हैं जबकि दो लोगों को वैक्सीन की डोज दिये जाने के बाद हृदयसंबंधी विकार उत्पन्न होने के कारण मौत हो गयी। मुरादाबाद में एक 52 वर्षीय व्यक्ति और कर्नाटक में 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत की हालांकि वैक्सीन से होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

इंडिगो की लखनऊ से आगरा की सीधी उड़ान सेवा मार्च से, शेड्यूल जारी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को देश में विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया था। प्रधानमंत्री ने कोविड-19 वैक्सीन को विकसित करने के लिए वैज्ञानिक समुदाय के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे भारत की प्रतिभा और दक्षता का उदाहरण निरूपित किया था। सरकार ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की ‘कोविशिल्ड’ और भारत बायोटेक के ‘कोवैक्सिन’ को मंजूरी दी है।

Exit mobile version