Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज, 14 जून से मजदूरों, रेहड़ी वालों के लिए चलेगा कैंपेन

corona vaccination in up

corona vaccination in up

यूपी में कोरोना की दूसरी लहर को देखते सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा खुद संभाल लिया है। लगातार अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने से लेकर वैक्सीनेशन अभियान को गति देने पर सरकार जोर दे रही है।

अब तक तो बच्चे और बड़ों के वैक्सीनेशन के लिए बूथ बनाए गए और फिर महिलाओं के लिए पिंक बूथ की व्यवस्था की गई। लेकिन अब 14 जून से सरकार रेहड़ी-ठेला वालों और दिहाड़ी मजूदरों के लिए भी वैक्सीनेशन अभियान चलाएगी, जिसमें अलग-अलग केंद्रों पर उन्हें वैक्सीन लगेगी।

ऑटो, टेंपो चालकों को आरटीओ में मिलेगी वैक्सीन

यूपी सरकार इस वक्त वैक्सीनेशन को गति प्रदान करने पर जोर दे रही है, जिसके लिए विभिन्न आयु वर्ग वालों के लिए तथा महिलाओं के लिए विशेष सेंटर बनाए गए है। इसी क्रम में अब यूपी की योगी सरकार ने दिहाड़ी पर काम करने वाले लोग जैसे की ऑटो, टेंपो, चालक व फल और सब्जी विक्रेताओं के लिए भी केंद्रों की व्यवस्था की है। इन केंद्रों पर 14 जून से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। बता दें, ड्राइवरों के लिए आरटीओ कार्यालय और फेरी फल-सब्जी वालों के लिए नगर निगम, पालिका और परिषद के दफ्तरों में बूथ बनाया जाएगा।

निशांतगंज के पेंट हाउस में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर

महिलाओं के लिए बना पिंक बूथ

सरकार का लक्ष्य है कि वह इस महीने एक करोड़ वैक्सीन लगाएगी और अपने इस अभियान को लगातार गति देने का प्रयास कर रही है। महिलाओं को वैक्सीन लगाने के लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं। इसी तरह से अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों के लिए बड़ी संख्या में बूथ बनाए गए हैं। सरकार के मुताबिक, वैक्सीनेशन के काम में यूपी ने गैर भाजपा शासित राज्यों को जैसे की पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान और महाराष्ट्र को काफी पीछे छोड़ दिया है।

Exit mobile version