Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कल से यूपी में 11 और जिलों में शुरू होगा टीकाकरण, 18+ के लोगों को लगेगी वैक्सीन

corona vaccination

corona vaccination

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड संक्रमण पर काबू पाने के लिए 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कोरोना टीकाकरण अभियान को सोमवार से प्रदेश के 11 और जिलों में शुरू करने का निर्देश दिया है। इनमें आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, फीरोजाबाद, गाजियाबाद, झांसी, मथुरा, मुरादाबाद, सहारनपुर, शाहजहांपुर और गौतम बुद्ध नगर शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक प्रदेश में आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 07 जनपदों में 01 मई से 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है, इसी क्रम में जनपद मुरादाबाद में आगामी सोमवार से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जाएगा। टीकाकरण के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराया जाए तथा नियत तिथि एवं केन्द्र पर लोग टीकाकरण के लिए अवश्य जाएं। इस सन्दर्भ में कोविड प्रभावित व्यक्ति कम से कम एक माह बाद ही अपना टीकाकरण कराएं तथा बुखार आने पर व्यक्ति टीकाकरण न कराएं।

सरकारी कोविड अस्पतालों में मुफ्त मिलेगा रेमेडेसिविर इंजेक्शन : योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की प्रथम लहर की तुलना में द्वितीय लहर में संक्रमण दर 30 से 50 गुना अधिक है। अतः हमें कोरोना से संक्रमित लोगों की तत्काल पहचान करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करनी होगी। इसी क्रम में प्रदेश में प्रतिदिन सवा दो लाख से ढाई लाख कोविड टेस्ट किये जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश, देश में सर्वाधिक टेस्ट करने वाला राज्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम निगरानी समिति एवं सभी शहरी क्षेत्रों में मोहल्ला निगरानी समिति गठित की गयी हैं, जो स्क्रीनिंग के कार्यों को निष्पादित कर रही हैं।

विगत 05 मई से सभी ग्राम निगरानी समितियों द्वारा प्रदेशव्यापी विशेष स्क्रीनिंग अभियान प्रारम्भ किया गया है। इस कार्य हेतु उन्हें इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क एवं हैण्ड ग्लव्स प्रदान किये गये हैं। निगरानी समिति लक्षणयुक्त व संदिग्ध मामलों की पहचान कर रही हैं तथा संदिग्ध लोगों तक रैपिड रिस्पाॅन्स टीम पहुंचकर उनका कोविड परीक्षण कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर निगरानी समितियां लक्षणयुक्त लोगों को तत्काल मेडिकल किट प्रदान कर रही हैं, ताकि उनका उपचार तत्काल प्रारम्भ हो सके।

सपा सांसद आजम खान की बिगड़ी तबीयत, मेंदाता में शिफ्ट करने की तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन कीमती है। अतः लोग अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाए तथा वैक्सीन के जीरो वेस्टेज के सभी सम्भावित उपाए किये जाएं। आने वाले दिनों में 18 से 44 आयुवर्ग के निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम से शेष अन्य जनपदों को भी जोड़ा जाएगा। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में मेरा आप सबसे आग्रह होगा कि लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए, क्योंकि इस महामारी में उपचार से महत्वपूर्ण बचाव है और बचाव के उपायों के बारे में हम जितना जागरूक लोगों को कर पाएंगे उतना ही अधिक सकुशल रखने में सफल होंगे।

Exit mobile version