Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरस्वती चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज तकरोही इंदिरा नगर में लगा वैक्सीन कैंप

Vaccine camp

Vaccine camp in indiranagar lucknow

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 11 सितंबर दिन रविवार इंदिरा लखनऊ इंदिरा नगर आवास महा समिति के प्रयासों से आज नगरीय स्वास्थ्य केंद्र चौपड़ के स्वास्थ्य टीम द्वारा सरस्वती चिल्ड्रन एकेडमी  इंटर कॉलेज तकरोही इंदिरा नगर में 10:00 बजे से करोना वैक्सीन (Vaccine camp) का शुभारंभ हुआ। शाम 4 बजे तक सुचारु रूप चलता रहा।

226 महिला पुरुष तथा बच्चों ने वैक्सीन डोज लगवाने का उठाया स्वास्थ्य लाभ

कैंप का शुभारंभ के दौरान  डॉ शिप्रा यादव को बुके देकर भव्य स्वागत किया गया। महा समिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि 141 लोगों को बूस्टर डोज, 29 लोगों को 29 तथा 59 नागरिकों को सेकंड डोज, कुल 226 डोज लगाई गई। इस वैक्सीन कैंप (Vaccine camp) के दौरान आसपास के मलिन बस्तियों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर वैक्सिंग लगवाई।

पीलीभीत की ‘गुड़िया’ लखनऊ रेफर, दोनों आरोपियों को भेजा जेल

महासमिति ने नगरीय स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर शिप्रा यादव व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। इस  अवसर पर देवी शरण त्रिपाठी डॉक्टर आर पी सिंह विनोद चौधरी आमित सिंह सुरेश पांडे  सुशीला गुप्ता लोकेश  रीना देवी अखंड प्रताप सुरेश उपधा महा सामित के तमाम सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version