Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैक्सीन कम्पनियों ने कोरोना के नए स्ट्रेन पर शुरु किया वैक्सीन का ट्रायल

covid19 india

covid19 india

वाशिंगटन। ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए प्रकार से दुनियाभर में हड़कंप मच गया है। दुनिया के कई देशों में इससे जुड़े मामले सामने आए हैं। यह पता चले कि वे यूके और अन्य देशों में पाए गए वायरस के नए टाइप के खिलाफ यह वैक्सीन कैसे काम कर रही है। मॉडर्ना ने एक बयान में कहा कि आज तक के आंकड़ों के आधार पर हम उम्मीद करते हैं कि मॉडर्ना वैक्सीन से प्रेरित इम्युनिटी हाल ही में यूके में मिले कोरोना के नए वेरिएंट के खिलाफ सुरक्षात्मक होगी।

एएमयू में एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना हो रही है मजबूत : पीएम मोदी

इस बीच फाइजर और मॉडर्ना अपनी वैक्सीन का ब्रिटेन में मिले नए कोरोना वायरस पर टेस्ट शुरू कर चुके हैं। सीएनएन ने बताया है कि फाइजर और मॉडर्ना अपनी कोरोना वायरस वैक्सीन का परीक्षण कर रहे हैं।

दुनिया की सबसे बुजुर्ग पांडा ‘हीरो मदर’ की मौत, गम डूबे लोग

CNN के अनुसार, Pfizer ने कहा कि अब यह डाटा जनरेट कर रहा है कि कैसे लोगों को इस टीके के नमूने यूके में मिले कोरोना के नए प्रकार को बेअसर करने में सक्षम हो सकते हैं। बता दें कि फाइजर और मॉडर्ना दोनों ही एक अमेरिकी वैक्सीन है। जिन्हें यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा अधिकृत किया गया है। इसमें से फाइजर वैक्सीन को अमेरिका में लोगों को लगाया जा रहा है।

Exit mobile version