Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्‍चों के लिए नहीं बना है वैक्‍सीन, कैसे लगे अखिलेश बताएं : डॉ. शर्मा

Dinesh Sharma

Dr. Dinesh Sharma

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। मंगलवार को उन्होंने कहा कि अखिलेश मानवता के खिलाफ अपराध कर रहे हैं।

बच्‍चों को उकसाने की साजिश कर गंदी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश बताएं कि वैक्सीन बच्‍चों को कैसे लगेगी, जब बनी ही नहीं है। बता दें कि अखिलेश ने सुबह ट्वीट करके कहा कि पहले टीका फिर परीक्षा। इस टिप्पणी पर उप मुख्यमंत्री ने आड़े हाथों लिया है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश के विकास और योगी सरकार की लगातार बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष हताश है। एसी कमरों में बैठ कर ट्वीट करने वाले अखिलेश और उनके चाटुकार परेशान हैं। कोविड वैक्‍सीन को नकारने वाले किस मुंह से वैक्‍सीनेशन की बात करते हैं। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अखिलेश सीख लें और घर से निकल जनता की सेवा करें। घर में बैठकर सोशल मीडिया की राजनीति करने वाले को बेसिक जानकारी भी नहीं है।

योगी के चेहरे पर जीवन से संघर्ष कर रही बच्चियों की पीड़ा साफ नजर आयी

उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पहले वैक्‍सीन को भाजपा की वैक्‍सीन बताकर भ्रम फैलाया और हजारों लोगों की जान खतरे में डाल दी। अब परीक्षा से पहले बच्‍चों को वैक्‍सीन लगाने का बयान देकर उन्‍हें उकसाने का काम कर रहे हैं। अखिलेश ने वैक्‍सीन पर भ्रम फैलाकर लोगों को भड़का दिया और खुद वैक्‍सीन लगवा ली।

Exit mobile version