Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिबकोल कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट वैक्सीन मैन बैंजवाल का ब्‍लैक फंगस से निधन

Vaccine Man Banjwal vallabh

Vaccine Man Banjwal vallabh

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के चोला ग्राम स्थित कोरोना इंजेक्शन के निर्माण में जुटी बिबकोल कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चंद्र बल्लभ बेनजवाल का कल देर शाम ब्लैक फंगस से निधन हो गया ।

बिबकोल अर्थात भारत इंमयूनोलोजिकल एवं बायोलोजिकलस कारपोरेशन लिमिटेड 60 एकड़ में बने इस कारखाने में सोवियत संघ के सहयोग से स्थापना के वर्ष 1989से पोलियो वैक्सीन तैयार की जा रही थी।

रक्तदान महादान, रक्तदाता समाज और मानवता का अप्रतिम सेवक : योगी

भारत सरकार ने इसी कम्पनी में अब कोरोना वैक्सीन निर्माण की स्वीकृति देकर धन राशि आवंटित कर दी है । वैक्सीन निर्माण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है

कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि स्थापना के समय से ही उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के बैंज गांव निवासी चंद्र बल्लभ बेंजवाल ने अपनी सेवाएं देनी शुरू की थी।

Exit mobile version