उत्तर प्रदेश के ललितपुर में थाना मड़ावरा अंतर्गत सोमवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में होमगार्ड की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम बछरावनी निवासी होमगार्ड धीरज सिंह (45) की मौत हो गयी। मदनपुर मार्ग पर स्थित ग्राम दारूतला के निकट थाना मदनपुर जा रहे बाइक सवार होमगार्ड धीरज को पीछे से आ रही मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की वैक्सीन वैन ने जोरदार टक्कर मार दी , जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष मदनपुर राजकुमार वर्मा ने बताया कि होमगर्ड थाना मदनपुर में तैनात था औरी वह ड्यूटी पर था ।