Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत में लॉन्च हुआ VAIO Z (2021) लैपटॉप, कीमत जान रह जाएँगे हैरान

VAIO Z (2021) laptop launched in India, price will be surprised

VAIO Z (2021) laptop launched in India, price will be surprised

VAIO ने अपने हाई-एंड लैपटॉप सेगमेंट में VAIO Z (2021) को लॉन्च किया है। भारत में लॉन्च किए गए इस लैपटॉप की कीमत 3.53 लाख रुपये है। वायो के इस लैपटॉप में कई प्रीमियम फीचर दिए गए हैं, जिसमें 3D कार्बन फाइबर बॉडी, स्मज-प्रूफ कीकैप्स के अलावा 4K डिस्प्ले शामिल है। वायो Z (2021) फेस रेकग्निशन फीचर से लैस है और यह 11th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर पर काम करता है। आइए डीटेल में जानते हैं इस लैपटॉप के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। 180 डिग्री हिंज डिजाइन और हल्का वजनलैपटॉप में 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 14 इंच का 4K डिस्प्ले दिया गया है। लैपटॉप का वजन 1.06kg है और यह सिग्नेचर ब्लैक कलर में आता है। यह लैपटॉप काफी स्लिम है और इसका हिंज डिजाइन 180 डिग्री का है। वायो  Z (2021) में मल्टी-ट्रैकपैड, बिल्ट-इन फिंगरप्रिंट स्कैनर, पतले बेजल और फुल साइज बैकलाइट जैसे शानदार फीचर भी दिए गए हैं।

2टीबी SSD और इंटेल कोर i7 प्रोसेसरयह लैपटॉप 32जीबी के DDR4 RAM और 2टीबी SSD स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 11th Generation Intel Core i7 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Intel Iris Xe दिया गया है। लैपटॉप विंडोज 10 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बैटरी की जहां तक बात है तो इसमें आपको 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 53Wh बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी 10 घंटे तक का बैकअप दे देती है।

Noise ने भारत में लॉन्च किया अपना नया नेकबैंड Noise Flair

कनेक्टिविटी के लिए दिए गए हैं कई ऑप्शनकनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में कई I/O पोर्ट दिए गए हैं। इनमें सुपरस्पीड USB 4 पोर्ट के अलावा एक डिस्प्ले पोर्ट, एक यूएसबी पावर डिलिवरी पोर्ट, थंडरबोल्ट 4 सपॉर्ट करने वाले दो टाइप-C पोर्ट, एक HDMI पोर्ट और एक हेडफोन/Mic कॉम्बो जैक दिया गया है। दमदार साउंड के लिए लैपटॉप में डॉल्डी ऑडियो सपॉर्ट दिया गया है। 2 मेगापिक्सल के वेबकैम से लैस इस लैपटॉप में आपको वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.1 मिलेगा। 3.53 लाख की कीमत वाले इस लैपटॉप को आप ऐमजॉन इंडिया से खरीद सकते हैं। लैपटॉप को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन पर लेने वाले यूजर्स को 1500 रुपये तक की छूट भी मिलेगी।

 

 

Exit mobile version