कानपुर। यूपी के कानपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बारातियों से भरी वैन की ट्रक से भीषण टक्कर (Collision) हो गई। इस सड़क हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो आठ लोगों की हालत नाजुक है।
घायलों को पहले सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह सड़क हादसा घाटमपुर कस्बे के मुगलरोड ब्लॉक के सामने हुआ है। वहीं, वैन और ट्रक की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में वैन चालक के साथ दो और लोगों की मौके पर मौत हो गई, तो बाकी आठ लोग जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, बारातियों से भरी वैन को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन समेत भाग रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
इसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी घाटमपुर में एंबुलेंस की कमी होने पर ओमनी वैन से अस्पताल भेजने का इंतजाम किया था। इसके अलावा हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी।