गौरीगंज। यूपी के अमेठी में कांग्रेस (Congress) दफ्तर के बाहर हंगामा और तोड़फोड़ हुई है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस पर भाजपा का घेरा है और पुलिस पर मूकदर्शक बने रहकर तमाशा देखने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि दफ्तर के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। हमला करने वालों में से कई नशे में थे। उन्होंने जमकर हंगामा मचाया। कांग्रेस ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। घटना अमेठी के गौरीगंज थाना क्षेत्र की है।
कांग्रेस (Congress) नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मामले में बीजेपी को घेरते हुए कहा कि भाजपाई गुंडागर्दी करते रहे और मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही। यदि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की होती तो इस घटना को रोका जा सकता था।
मौके पर मौजूद रहे कुछ अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि स्मृति ईरानी चुनावी माहौल को लेकर परेशान हैं। भाजपाइयों की नींद उड़ी हुई है। इसी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
राहुल गांधी के खिलाफ 180 वाइस चांसलर्स ने लिखा लेटर, जानें पूरा मामला
वहीं कांग्रेस (Congress) की सोशल मीडिया चेयरपर्सन सु्प्रिया श्रीनेत ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ीं गाड़ियों की तोड़फोड़ की गई है और जब यह सब हो रहा था तो पुलिस मूकदर्शक बनी रही। भाजपाई गुंडागर्दी करते रहे। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अमेठी में हवा का रुख बदल गया है। बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि गाड़ियां तोड़ने से बात नहीं बनेगी।