Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, उस्मानिया यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों ने की तोड़फोड़

Allu Arjun

Allu Arjun

उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) के सदस्यों ने रविवार शाम फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के घर पर विरोध प्रदर्शन किया। जेएसी से प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अल्लू अर्जुन महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दें और परिवार को हर संभव मदद प्रदान करें।

प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता (Allu Arjun) के घर के बाहर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जेएसी के नेताओं को हिरासत में ले लिया है। सामने आया है कि मामले में 8 लोग हिरासत में लिए गए हैं।

इस घटना के दौरान अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपने घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है और प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, चार पुलिसकर्मी घायल

इस प्रदर्शन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारी अभिनेता के घर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने यहां खूब हंगामा काटा और इस दौरान बाहर लगे गमले भी तोड़ दिए।

Exit mobile version