Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वाराणसी : 350 नाविकों को मिला अभिनेता सोनू सूद का सहारा

sonu sood

सोनू सूद

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लॉकडाउन एवं गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से नावों के संचालन पर 15 सितम्बर तक जिला प्रशासन द्वारा पाबंदी लगाने के बाद रोटी-रोटी को तरस रहे 350 नाविकों को फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने मदद का हाथ बढ़ाया है।

समाजिक कार्यकर्ता दिव्यांशु उपाध्याय ने बताया कि श्री सूद ने मंगलवार को उनकी ट्वीट का संज्ञान लेकर पीड़ित परिवारों को मदद देने की पेशकश की है। कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मदद कर चुके फिल्म अभिनेता श्री सूद ने पिछले दिनों यहां करीब 300 राशन के पैकेट भिजवाये थे, जिन्हें बंजारा परिवारों के बीच वितरित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि लाभांवित परिवारों की तस्वीरें साझा करने पर श्री सूद ने प्रसन्नता व्यक्त की थी। इसके बाद उन्होंने नाविकों की समस्या उनके समक्ष रखी थी।

शर्मनाक करतूत : डिलीवरी फीस ना भर पाने के कारण मां-बाप से छीनकर डॉक्टर ने बेच दिया नवजात

श्री उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने करीब 350 नाविक परिवारों की समस्याएं ट्वीट के माध्यम से श्री सूद तक पहुंचायी थी। इसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने रिट्वीट कर कहा कि वह सभी के लिए राशन का इंतज़ाम करेंगे। अब कोई भी भूखा नहीं सोयेगा।

गौरतलब है कि गत मार्च से लॉकडाउन एवं अब गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद 15 सितम्बर तक नावों का संचालन बंद होने के कारण नाविकों के परिवार रोटी-रोटी को तरस रहे हैं। उनके सामने गंभीर संकट है।

Exit mobile version