Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी की सुरक्षा में तैनात 4 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव, किया आइसोलेट

सीएम योगी

CM  योगी की सुरक्षा में तैनात 4 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव

वाराणसी। एंटीजन जांच के दौरान 3-4 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गएपुलिस कर्मियों की ड्यूटी पुलिस लाइन हैलीपैड पर लगाई गई थीपुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने पर सीएम का कार्यक्रम बदल दिया गया

उत्तर प्रदेश के वाराणसी पुलिस लाइन में कोरोना की एंटीजन जांच के दौरान 3-4 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएम की सुरक्षा में इन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी पुलिस लाइन हैलीपैड पर लगाई गई थी। शायद इसी वजह से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यक्रम भी अचानक बदल दिए।

श्रीनगर: सेना की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकी हमला, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, जवान शहीद

सीएम योगी को कोविड पर बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय के सभागार में बैठक करके वापस हैलीपैड से पुलिस लाइन जाना था। पुलिस लाइन से सड़क मार्ग के जरिए सर्किट हाउस जाना था। लेकिन पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने पर सीएम का कार्यक्रम बदल दिया गया और वह सीधे बीएचयू से ही सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचे।

पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद आनन-फानन में उन सभी पांचों पुलिसकर्मियों को आइसोलेट करा दिया गया।

मन की बात : पीएम मोदी आज 68वीं बार करेंगे राष्ट्र को संबोधित, अनलॉक-4 की गाइडलाइंस पर कर सकते है चर्चा

वाराणसी के सीएमओ डॉ वी बी सिंह ने इसकी पुष्टि की है। डॉ वी बी सिंह ने बताया कि एंटीजन किट से सीएम की कार्यक्रम में लगे सभी अधिकारी,कर्मचारी और पुलिसकर्मियों की जांच हुई है। इसमें सिर्फ पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी पॉजिटिव आए हैं।

Exit mobile version