Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वाराणसी: रसोई गैस पाइप लाइन परियोजना का भूमिपूजन, 34 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

Bhoomi Pujan of LPG pipeline project

Bhoomi Pujan of LPG pipeline project

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को 2800 किलोमीटर लंबी कांडला-गोरखपुर रसोई गैस पाइप लाइन परियोजना के 43 किलोमीटर के हिस्से का कार्य भूमिपूजन के साथ शुरू किया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत सरकार की यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इस परियोजना के तहत गुजरात के कांडला टर्मिनल से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर तक रसोई गैस (एलपीजी) इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम के विभिन्न बॉटलिंग प्लांटों तक लायी जाएगी।

लखनऊ: गड़बड़झाला बाजार में लगी भीषण आग, बुझाने में दमकल कर्मियों को लगे तीन घंटे

उन्होंने बताया कि निर्माण के बाद यह 2800 किलो मीटर लंबी पाइप लाइन होगी। इस परियोजना से 34 करोड़ लोगों को लाभ मिलने का अनुमान है। इस पाइप लाइन की 43 किलोमीटर लंबाई वाराणसी जिले में पड़ती है।

जिले के पिंडरा तहसील के हथिवार गांव में आयोजित भूमि पूजन के अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार पांडेय समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Exit mobile version