Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वाराणसी के मतगणना पर्यवेक्षक IAS अधिकारी को आया हार्ट अटैक, हालत नाजुक

IAS officer suffers heart attack

IAS officer suffers heart attack

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विधान पार्षद मतगणना पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अजय कुमार सिंह स्थिति नाजुक बनी हुई है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि श्री सिंह की तबियत सुबह टहलते समय अचानक खराब हो गई थी। वर्ष 1998 बैच के आईएएस अधिकारी श्री सिंह यहां जिला सर्किट हाउस में ठहरे हुए हैं।

योगी सरकार 37 हजार सहायक अध्यापकों को 5 दिसंबर को देगी नियुक्ति पत्र

उन्होंने बताया कि टहलने के दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। इसके बाद उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में तत्काल भर्ती करवाया गया था, जहां उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें विशेष विमान से दिल्ली ले जाने की तैयारी थी लेकिन वरिष्ठ डॉक्टरों की सलाह पर फिलहाल उसे स्थगित कर दिया गया

है। श्री सिंह का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनके हवाई यात्रा करने में और अधिक जोखिम होने की आशंका व्यक्त की है।

राज्यसभा की नवनिर्वाचित सांसद सीमा द्विवेदी हुई कोरोना पॉजिटिव, BHU में भर्ती

उन्होंने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के अलावा दिल्ली के कुछ वरिष्ठ डॉक्टरों के परामर्श पर श्री सिंह का इलाज निजी अस्पताल के डॉक्टर कर रहे हैं।

Exit mobile version