वाराणसी । वाराणसी में रविवार की शाम बड़ा हादसा हो गया है। गंगा नदी में नाव पलट गई है। इस हादसे में सात लोगों को बचाया जा चुका है जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ बुलाई गई है।
बताया जाता है कि छुट्टी का दिन होने के कारण कुछ लोग नाव से घूमने करने निकले थे। इसी दौरान भदैनी घाट के सामने नाव सवार लोगों के सेल्फी लेने की होड़ के कारण नाव अनियंत्रित होकर एक तरफ पलट गई। कई लोग पानी में गिर गए। चीख पुकार मचने पर कई मल्लाह पानी में कूदे और सात लोगों को बचाकर दूसरी नावों पर चढ़ाया गया।
पीजीआई मेडिकल व सर्जिकल शॉप एसोसिएशन के बैनर तले दवा व्यवसाइयों का प्रदर्शन
मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारी और पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। भेलूपुर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश जारी रखी है। कुछ लोगों के अनुसार नौ लोग ही सवार थे। सात को सकुशल बचा लिया गया है।
नाविक मनोज कुमार साहनी का कहना है कि नाव की क्षमता 12 सवारी की है जिसमें नौ लोग सवार थे। नाविक का कहना है कि लोग नाव पर ही खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। कई बार मना किया गया फिर भी लोग नहीं माने। इससे जानकी घाट के पास नाव असंतुलित होकर डगमगाने लगी। नाव हिलने से अफरातफरी मची और नाव पलट गई। बचाये गए लड़कों के अनुसार विशाल सिंह ( पंजाब में लवली प्रोफेशनल के छात्र) और अभिषेक मौर्या नही मिल रहे हैं। दोनो गंगोत्री विहार कॉलोनी भोजूबीर के रहने वाले हैं।