Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वाराणसी: प्राइवेट हॉस्पिटल गैलेक्सी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

massive fire in ferry

fire in ferry

वाराणसी के महमूरगंज इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के बाहर आग लगने से हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में आग फैलते हुए आईसीयू तक जा पहुंची। आनन-फानन में आईसीयू में भर्ती मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कराया गया। मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम और अस्पताल कर्मियों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

वाराणसी में बुधवार सुबह होते ही महमूरगंज इलाके में स्थित एक चर्चित निजी अस्पताल गैलेक्सी के तीसरे फ्लोर से धुंए का गुब्बार निकलने से हड़कंप मच गया। तुरंत ही अस्पताल और इलाके के लोगों ने आग की सूचना फायर सर्विस को दी। आग गैलेक्सी अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर स्थित ऑपरेशन थिएटर के बाहर लगी थी।

आग ऑपरेशन थिएटर के बाहर लगे हुए इलेक्ट्रिक बोर्ड से फैली थी, जो ओटी से सटे हुए आईसीयू तक जा पहुंची थी। आग अपना विकराल रूप ले पाती कि उससे पहले अस्पताल कर्मियों ने फायर सेफ्टी इक्विपमेंट के जरिए आग को काबू करने की कोशिश शुरू कर दी और आईसीयू में भर्ती सभी 10 मरीजों को सीसीयू और एक अन्य आईसीयू में शिफ्ट किया गया।

तीरथ सिंह बने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, शाम को ले सकते है शपथ

इसमें कई मरीज वेंटिलेटर पर भी थे। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने भी आग को बुझाने की कवायद शुरू की और लंबी सीढ़ियों के जरिए तीसरे फ्लोर में फैली आग वाली जगह के शीशे को भी अस्पताल के बाहर से ही तोड़ना शुरू कर दिया तो वही लगी दो दमकल की गाड़ियों ने भी पानी की बौछार करके आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया।

लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझाया जा सका। इस बारे में मौके पर पहुंचे चीफ फायर सर्विस अफसर अनिमेष ने बताया कि फिलहाल कोई हताहत नहीं है। भर्ती सभी मरीजों को आईसीयू से अन्य जगह शिफ्ट कराया गया है और प्रथम दृष्टया आग इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट की वजह से फैलती लगी है, लेकिन और भी जांच की जाएगी।

Exit mobile version