योगी सरकार की माफिया और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में वाराणसी में माफिया मुख्तार अंसारी के होटल को ध्वस्त करने के बाद अब उसके बेहद खास गुर्गे मेराज के घर पर बुलडोजर चला है। वाराणसी विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई में अशोक नगर स्थित मेराज के घर को गिराया गया।
कार्यालय खुलने के समय के साथ ही वीडीए पूरे दल-बल के साथ वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के अशोक नगर कालोनी में स्थित मेराज के घर पहुंच गई थी। अवैध संपत्ति पर कार्रवाई करते हुए आज जिला प्रशासन ने मेराज के घर को तोड़ने की अनुमति दे दी।
मथुरा : अदालतों के कामकाज से असंतुष्ट वकीलों की हड़ताल, कामकाज रहा ठप
वीडीए अधिकारी परमानंद यादव ने बताया कि मेराज का घर अवैध रूप से खड़ा किया गया है। ये घर पार्क की जमीन पर बनाया गया। आलीशान मकान की एक-एक ईंट बिना नक्शा पास कराए हुए रखी गई। एक महीने पहले ही जिला प्रशासन ने इसे तोड़ने की इजाजत मांगी थी। इजाजत मिलने के बाद आज इसे ध्वस्त किया गया।
नीतीश को जनता कर रही रिटायर तो खेला इमोेशनल कार्ड : चिराग पासवान
आपको बता दें कि मेराज मुख्तार के खास गुर्गों में शामिल है। पूर्वांचल और बनारस में मुख्तार के अवैध कारोबार को संभालने का काम मेराज के जिम्मे रहा है। मेराज पर वाराणसी के जैतपुरा थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें अभी कुछ दिन पहले ही मेराज की वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तारी की थी।