Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वरुण चक्रवर्ती ने बताया क्यों आर्किटेक्ट छोड़ क्रिकेट को बनाया करियर

varun chakravarthy

वरुण चक्रवर्ती

नई दिल्ली| आबुधाबी के मैदान पर खेले आईपीएल (IPL 2020) के 42वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR, केकेआर) की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 59 रनों से हराया। केकआर की इस जीत के हीरो रहे वरुण चक्रवर्ती, जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 20 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।

वरुण के इस दमदार प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया। केकेआर के इस स्पिन गेंदबाज ने अपनी इस परफॉर्मेंस का श्रेय कई लोगों को दिया, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि क्यों 2015 में उन्होंने आर्किटेक्ट छोड़कर क्रिकेट में आने का प्लान बनाया।

गेंदबाजों के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब को मिली करीबी जीत

वरुण चक्रवर्ती ने मैच के बाद कहा, ‘मैंने श्रेयस अय्यर के विकेट को काफी एन्जॉय किया, मुझे बताया गया था कि मुझे छोटे एंड से गेंदबाजी करनी है, तो मुझे गेंद को विकेट टू विकेट करना जरूरी था। मैं अपनी मां हेमा मलिनी, पिता वरुण चक्रवर्ती और अपनी मंगेतर नेहा को धन्यवाद कहना चाहता हूं। मैंने अपनी स्पिन गेंदबाजी की शुरुआत साल 2018 से ही की थी, उसी समय मुझे टीनपीएल में ब्रेक मिला, काफी उतार-चढ़ाव आए।

पिछले साल मुझे ज्यादा मौके नहीं मिले और मैं चोटिल भी हो गया, मैं इस साल कमबैक करके काफी खुश हूं। मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं, लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों की वजह से ही मुझे यह मोटिवेशन मिलता है। साल 2015 के आसपास, जब मैं ज्यादा पैसा नहीं कमा पा रहा था, मैं उस समय फ्रीलांसिंग कर रहा था और अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा था। तब मैंने सोचा कि मुझे कुछ अलग करना चाहिए, यह वही समय था जब मैंने क्रिकेट की तरफ रुख किया। मैं अभी भी पहले की तरह आर्किटेक्ट करता हूं।’

Exit mobile version