Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भतीजी का जन्मदिन मनाते हुए वरुण धवन ने साझा की तस्वीरें

Varun Dhawan shared pictures celebrating niece's birthday

Varun Dhawan shared pictures celebrating niece's birthday

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर डेविड धवन के बेटे अभिनेता वरुण धवन इस समय कई शानदार फिल्मों को लेकर चर्चा में चल रहे हैं और आखिरी बार उनको फिल्म कुली नंबर वन में देखा गया था। वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। इस बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है काफी पसंद की जा रही है। दरअसल इस तस्वीर की खास बात ये है कि वरुण धवन इस फोटो में अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। ये मौका था वरुम धवन के भतीजी के जन्मदिन है।

वरुण धवन ने खुद इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा है.. ‘घर।’ वरुण धवन को लेकर मशहूर है कि वो अक्सर अपने परिवार के साथ कुछ शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। इस तस्वीर के सामने आते ही उनके फैंस लगातार इस पर कमेंट कर रहे हैं और अपनी बातें कह रहे हैं।

भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे जल्द जय यादव के साथ आएंगी नज़र

वर्कफ्रंट की बात करें तो इसके अलावा खबर आई थी कि वरुण धवन एक और फिल्म कर रहे हैं और इस फिल्म का नाम इक्कीस होने वाला है। गौरतलब है कि इस फिल्म में वरुण धवन अरुण खेतरपाल का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं और इसमें वो एक रियल लाइफ किरदार निभाने वाले हैं।

 

Exit mobile version