Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुली नंबर वन में नर्स के रोल में दिखेंगे वरुण धवन

Coolie Number One Movie

Coolie Number One Movie

नई दिल्ली| कुली नंबर वन फिल्म में अभिनेता वरुण धवन नर्स की भूमिका में भी नजर आएंगी। फिल्म में उनकी हीरोइन के रोल में नजर आने वाली सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वरुण धवन नर्स के कॉस्ट्यूम में तैयार होते दिख रहे हैं।

इस वीडियो के साथ सारा अली खान ने लिखा है, ‘हॉटेस्ट नर्स वरुण धवन से मिलिए।’ कुली नंबर वन फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। यह मूवी 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर मूवी कुली नंबर वन का रीमेक है। इस फिल्म में भी गोविंदा ने नर्स का रोल प्ले किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि वरुण धवन का नर्स का रोल भी पुरानी वाली मूवी से ही प्रेरित है।

अर्शी खान और राखी सावंत ने ‘आईब्रोज’ पर खींची एक-दूसरे की टांग

सारा अली खान ने जो ‘बिहाइंड द सीन’ वीडियो शेयर किया है, उसमें वरुण धवन एक चेयर पर बैठे हैं और टीम  उन्हें नर्स के रोल के लिए तैयार करती दिख रही है। इस बीच वरुण धवन अपनी विग संभालते नजर आते हैं। इस दौरान पीछे खड़ीं सारा अली खान ने कहा, ‘वरुण धवन से मिलिए। उनकी पूरी ग्लोरी के साथ।’ इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन कर रहे हैं, जो वरुण धवन के पिता हैं। उन्होंने ही पुरानी वाली कुली नंबर वन भी बनाई थी, जो हिट फिल्म साबित हुई थी। अब 25 साल पूरे होने के बाद उस फिल्म का रीमेक रिलीज होने वाला है।

कुछ दिन पहले ही सारा अली खान और वरुण धवन ने फिल्म के सॉन्ग ‘भाभी’  के रिलीज होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से दी थी। इस फिल्म को लेकर सारा अली खान काफी उत्साहित हैं। अब तक सामने आए फिल्म के ट्रेलर और गानों में वरुण धवन और उनके बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली है।

Exit mobile version