Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर वरुण गांधी बोले- अगर ये आपके बच्चे होते तो ?

varun gandhi

varun gandhi

लखनऊ में शनिवार को सहायक शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में वरुण गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला किया है।

रविवार को सांसद वरुण गांधी ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर अपनी सरकार पर ही सवाल उठाए। सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा – ‘ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज। अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता??… आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं??’

बता दें, बीते शनिवार को घटना के बाद ही राज्य के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुपीमो मायावती ने भी यूपी की सरकार को घेरा था।

वहीं, यूपी के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीजेपी सरकार को घेरा है। वीडियो ट्वीट करके अखिलेश ने लिखा- ‘भाजपा के राज में भावी शिक्षकों पर लाठीचार्ज करके ‘विश्व गुरु’ बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। हम 69000 शिक्षक भर्ती की मांगों के साथ हैं। युवा कहे आज का ~ नहीं चाहिए भाजपा’

उधर, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा- ‘यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती के पुराने व लंबित मामले को लेकर राजधानी लखनऊ में कल रात शान्तिपूर्ण कैंडल मार्च निकालने वाले सैकड़ों युवाओं पर पुलिस का लाठीचार्ज करके घायल करना अति-दुःखद व निन्दनीय। सरकार इनकी जायज मांगों पर तुरंत सहानुभूतिपूर्वक विचार करे, बीएसपी की यह मांग है।’

शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज अति-दुःखद व निंदनीय : मायावाती

दरअसल, प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 37 हजार अध्यापकों के पदों को भरने के लिए 69000 अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन लगातार चल रहा है। सैकड़ों की संख्या में यह अभ्यर्थी पिछले 5 महीने से लगातार अपनी मांगों को लेकर NCERT कार्यालय पर धरना दे रहे हैं। शनिवार को शिक्षक अभ्यर्थी कैंडल मार्च के साथ 1090 चौराहे से CM आवास की ओर बढ़ने लगे। तभी लोहिया पथ पर जियामऊ मोड़ के पास ही पुलिस ने इन्हें रोका और झड़प के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

Exit mobile version