Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वरुण गांधी नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अब करेंगे ये काम

varun gandhi

varun gandhi

नई दिल्ली। पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) नहीं लड़ेंगे। यह जानकारी के उनकी टीम ने दी है। टीम के तरफ से जारी बयान में बताया कि गया है कि वह सुलतानपुर लोकसभा सीट (Sultanpur Lok Sabha Seat) से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मां मेनका गांधी (Mother Maneka Gandhi) के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने वरुण गांधी (Varun Gandhi) को पीलीभीत से इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) का टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह जितिन प्रसाद को बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है। वरुण की मां मेनका गांधी (Maneka Gandhi) को भाजपा ने सुल्तानपुर से फिर टिकट दिया है।

बता दें कि वरुण गांधी (Varun Gandhi ) नामांकन पत्र खरीदा था, जिसके बाद ऐसी चर्चाएं थीं कि वह बीजेपी से बगावत करके पीलीभीत से निर्दलीय लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन उनकी टीम ने बयान जारी कर इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।

ISRO की एक और बड़ी कामयाबी, PSLV ने पूरा किया शून्य मलबा मिशन

इससे पहले यूपी भाजपा अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने वरुण गांधी (Varun Gandhi) का टिकट काटे जाने पर कहा था कि इस बार पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर नहीं दिया है, लेकिन वह हमारे साथ हैं। उनके बारे में पार्टी नेतृत्व ने जरूर कुछ बेहतर ही सोच रखा होगा।

अधीर रंजन चौधरी द्वारा वरुण को कांग्रेस में आने का न्योता देने पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वरुण गांधी (Varun Gandhi) भाजपा के सच्चे सिपाही हैं। पूरा भरोसा है कि वह भाजपा में ही रहेंगे। वह गांधी परिवार से आते हैं और भाजपा ने ही उन्हें तीन बार सांसद बनाया। अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया था कि वरुण का संबंध गांधी परिवार से है। इसलिए भाजपा ने उनका टिकट काट दिया है।

Exit mobile version