देहरादून। उत्तराखंड राजभवन में 13 और 14 मार्च को पुष्प प्रदर्शनी वसंतोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने यहां बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि दो दिवसीय वसंतोत्सव के दौरान वृदांवन की फूलों की होली का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुष्प उत्पादकों के लिए कई प्रतियोगिताएं भी होंगी।
राज्यपाल ने कहा कि इस वर्ष अगस्त-सितम्बर में सेब व लीची महोत्सव का आयोजन किया जायेगा जिससे स्थानीय फलोत्पादकों को प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने वसंतोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिये पुष्प रथ रवाना किया। महाशिवरात्रि के पर्व पर राजभवन में फूलों से शिवलिंग भी बनाया गया था जिसकी राज्यपाल बेबी रानी ने पूजा अर्चना भी की। उन्होंने कहा कि आमजन के लिये प्रदर्शनी दोनो दिन शाम छह बजे तक खुली रहेगी।
महाशिवरात्री पर गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया रुद्राभिषेक
राज्यपाल ने बताया कि पुष्प प्रदर्शनी के उद्घाटन से एक दिन पहले 12 मार्च को दोपहर बाद गरीब, दिव्यांग एवं वंचित वर्ग के बच्चों सहित सभी बच्चों को विशेष रूप से प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित किया जायेगा और ये बच्चे पुष्प प्रदर्शनी के पहले दर्शक होंगे। उन्होंने कहा कि 2003 से प्रारम्भ हुई राजभवन में वसंतोत्सव की परंपरा अब लोकप्रिय होकर अब एक बड़े सांस्कृतिक व आर्थिक महोत्सव का रूप ले चुकी है।
उन्होंने कहा कि देहरादून की पहचान बन चुकी पुष्प प्रदर्शनी का पिछले साल कोविड-19 के कारण आयोजन नहीं हो पाया था लेकिन इस वर्ष सभी सावधानियों के साथ इसका आयोजन करने का निर्णय लिया गया।