लाइफ़स्टाइल डेस्क। वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश ने कल घर या ऑफिस में विंड चाइम लगाने के बारे में बात की थी और आज बात करेंगे कि गुडलक के लिये घर में कितनी रॉड वाली विंड चाइम लगानी चाहिेए। घर या दुकान में बेडलक को दूर भगाने और गुडलक को लाने के लिये 7 रॉड वाली विंड चाइम लगाना सबसे अच्छा होता है।
वहीं अगर आप घर के बेडरूम में विंड चाइम लगाना चाहते हैं तो 9 रॉड वाली विंड चाइम लगाएं। इससे दोनों दम्पत्तियों के बीच प्यार, मान-सम्मान और लगाव बना रहता है। अच्छी आपसी समझ बनी रहती है।
बेडरूम में खिड़की के पास ही विंड चाइम लगाना चाहिए। वहीं अगर आपके घर या ऑफिस में एक ही लाइन में तीन कमरों के दरवाजे पड़ते हैं तो आप बीच वाले कमरे के दरवाजे पर 5 रॉड वाली विंड चाइम लगा सकते हैं। ऐसा करने से वहां निगेटिविटी नहीं रहेगी।