रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमण के 438 नए मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की पत्नी को भी कोरोना वायरस (Corona virus) का संक्रमण हुआ है। इसके साथ ही राज्य में अभी तक कुल 13,498 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को 269 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज 438 नए लोगों में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण की पुdष्टि की गई।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अभी भी नाजुक, रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने दी जानकारी
अधिकारियों के मुताबिक, रायपुर जिले से 154, राजनांदगांव से 55, रायगढ़ से 41, दुर्ग से 29, बस्तर से 26, सुकमा से 19, बिलासपुर से 17, नारायणपुर से 14, जशपुर से 13, कोरबा से 11, बलौदाबाजार और सूरजपुर से 10-10, जांजगीर-चांपा से 9, महासमुंद से 6, बालोद और कांकेर से 5-5, धमतरी, बेमेतरा और अन्य राज्य से 3-3, बीजापुर से 2 तथा गरियाबंद, मुंगेली और सरगुजा से एक-एक मरीज शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं।
रमन सिंह ने ट्वीट किया है, ‘मेरी धर्मपत्नी वीणा सिंह की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कर रहे हैं। मैं और मेरे परिवार के अन्य सदस्य भी पृथक-वास में रहते हुए जांच कराएंगे। आपसे भी अनुरोध है जो भी हमारे संपर्क में आया हो वो भी पृथक-वास में रहे और अपनी जांच कराए।’ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमण से बुधवार को 5 लोगों की मौत हुई है।
पाकिस्तान ने पार की बेशर्मी की सारी हदें, भारत को दे रहा बेंगलुरु हिंसा पर नसीहत
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,94,141 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 13,498 लोगों के कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अभी तक 9,508 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। 3,881 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि संक्रमण से 109 लोगों की मौत हुई है।