देशभर में कोरोना महामारी का कहर दिख रहा है। जिसमें सबे बुरे हालात मुंबई के दिख रहे हैं। दिन प्रतिदिन मुंबई में मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हालांकि इसको देखते हुए ठाकरे सरकार ने कई बड़े नियम लिए है। सरकार ने लोगों से यह अपील भी की है कि सभी घर पर रहें और सिर्फ जरूरत पड़ने पर बाहर निकलें। इस लॉकडाउन के बीच ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) बाजार में सब्जी और फल खरीदने के लिए बाहर निकलीं। इस दौरान उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दुकान पर फल और सब्जियां चुनकर पसंद करवा लेती हैं। पसंद करने के बाद जब सब्जी वाला उन्हें 1650 रुपये का बिल बताता है तो उनके होश उड़ जाते हैं। जिसपर राखी सावंत गुस्से से भड़क जाती हैं और बोलतीं हैं, ‘ये लोग लूट रहे हैं, कोई भला 1650 रुपये की सब्जी होती है क्या?’ इतना ही नहीं फिर राखी बिना सब्जियां लिए कार में बैठकर वहां से चली जाती हैं।
लाल किला हिंसा के दोषी दीप सिद्धू को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत
ये विडीओ वायरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। जो अब जमकर वायरल हो गया है। इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि राखी सावंत सब्जी खरीदने के बीच लोगों को खूब हंसाती हैं और लोगों को मास्क पहनने के लिए भी कहती हैं। इतना ही नहीं राखी सांवत यहां ‘बिग बॉस’ वाली जूली को लेकर कहती हैं, ‘मास्क नहीं पहनोगे तो ये जूली मारेगी मूली।’