लाइफस्टाइल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि एक बाघ किसी बीच मैदान में तरबूज खाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, इस बात की पुष्टि वीडियो से नहीं हो पाई है कि बाघ शाकाहारी है या फिर वह शाकाहारी बनने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए वह स्वभाव के विपरीत जाकर तरबूज पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
This tiger couple went vegan after being trolled in tweeter😌
(This has no resemblance to a famous Indian personality trolled by PETA recently) pic.twitter.com/BVls2HZl7C
— Susanta Nanda (@susantananda3) August 23, 2020
इस दौरान वह अपने नुकीले दांतों से तरबूज पर हमला बोलता है, लेकिन तरबूज का बाल भी बांका नहीं होता है। इसके बाद अपने स्वभाव से बाघ गुस्से में आ जाता है। उसे लगता है कि शायद उसके पराक्रम को ललकारा जा रहा है। इसके बाद वह एक बार जोर से प्रहार करता है। इस बार बाघ को कामयाबी मिल जाती है, लेकिन जैसे ही तरबूज टुकड़े में बंटता है।
बाघ घबरा जाता है और सोचने लगता है कि यह कैसे मुमिकन है। उसने तरबूज खाने की कोशिश की है। फिर इसका रंग लाल कैसे हो गया है ? उसके बाद वह तरबूज नहीं खाता है, बल्कि गुर्रा कर अपना रोष प्रकट करता है। यह देख एक और बाघ तरबूज को आकर देखता है और मानो वह कहना चाहता है कि तुम्हारा व्रत तो टूट गया। वीडियो बेहद हास्यास्पद है।
			
			







