Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शोपियां में वाहन में हुआ विस्फोट, तीन सैनिक घायल

Blast

Blast

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक वाहन में हुए विस्फोट (Blast) में सेना के 3 जवान घायल हो गए। ये घटना शोपियां जिले के सेडो की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस गाड़ी में ये धमाका हुआ है उसे किराए पर ली गई थी। ये ब्लास्ट कैसे हुआ इसकी जांच चल रही ही।

सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की आशंका कि पहले से ही गाड़ी के अदंर IED फिट किए गए थे। हालांकि ग्रेनेड बलास्ट (Blast) की भी बात की जा रही है। जम्मू-कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि विस्फोट किस वजह से हुआ इसकी जांच की जा रही है।

जारी हो गई पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें, चेक करें आज के रेट

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, “विस्फोट की प्रकृति और स्रोत (हथगोले के कारण विस्फोट या वाहन के अंदर पहले से लगाए गए आईईडी या बैटरी की खराबी) की जांच की जा रही है और इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।”

उन्होंने कहा कि विस्फोट में तीन सैनिक घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version