लखनऊ। आलमबाग पुलिस ने चोरी के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक बाइक और आटो बरामद की है। पुलिस का दावा है कि बरामद हुए वाहन चोरी के हैं।
थाना प्रभारी आलमबाग ने बताया कि सोमवार देर शाम आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चलाया था। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया। चेकिंग अभियान होता देख आरोपित मौके से भागने लगा।
इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम ग्राम सुल्तानपुर लहरपुर सीतापुर निवासी बहादुर यादव बताया है।
कार लूट का पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश, तीन बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपित के कब्जे एक बाइक बरामद की है। इसके अलावा आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने रेलवे कालोनी पानी की टंकी के बगल से आटो बरामद की हैं। पुलिस का दावा है कि बरामद हुए वाहन चोरी के आरोपित ने इलाके से ही उक्त वाहन चोरी किए थे।
अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है।