Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वाहन चोर गैंग का खुलसा, चोरी की गाड़ियों समेत तीन गिरफ्तार

arrested

arrested

लखनऊ। आलमबाग पुलिस ने वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के मास्टर माइण्ड समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे स्कूटी और मोटरसाइकिल गाडिय़ां बरामद हुई हैं। पुलिस का दावा है कि बरामद हुई गाडिय़ां चोरी की हैं।

थाना प्रभारी आलमबाग ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गए। इलाके में भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगे।

इस पर पुलिस टीम ने आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम मवैया आलमबाग निवासी सूरज गुप्ता उर्फ चड्ढा, ग्राम सैदापुर भऊ फरधान लखीमपुर निवासी विशाल शर्मा और गढ़ी कनौरा प्रेमवती नगर आलमबाग निवासी फैज अहमद बताया है। आरोपितों के कब्जे से मोटरसाइकिल, स्कूटी और एक तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है बरामद हुई गाडिय़ां चोरी की है।

सामाजिक समरसता के द्योतक संत गाडगे का जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक : केशव प्रसाद मौर्य

आरोपितों का एक संगठित गिरोह है, जो कि राजधानी के विभिन्न इलाकों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। गिरोह का मास्टर माइण्ड विशाल शर्मा है, वह हाल में भप्टामऊ पारा में रहकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।

Exit mobile version