Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वेलजन ग्रुप के सीएमडी की हत्या, 70 बार चाकू मारकर पोते ने उतरा मौत के घाट

Murder

Murder

तेलंगाना के हैदराबाद शहर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक पोते ने दादा की प्रॉपर्टी विवाद में बेरहमी से हत्या कर दी है। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अपने दादा पर एक दो नहीं बल्कि 70 से ज्यादा बार चाकू से वार किया था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने बताया कि जब आरोपी की मां ने हमले के दौरान बीच-बचाव की कोशिश की, तो उसने अपनी मां पर भी हमला कर दिया था।

हैदराबाद पंजागुट्टा थाने में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर वेलजन ग्रुप (Veljan Group) के सीएमडी की पोते ने चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी। 86 वर्षीय उद्योगपति वीसीजनार्दन राव सोमाजीगुडा इलाके में रहते थे। उनका अपने पोते कीर्ति तेजा के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। दुसरे इलाके में रहने वाला पोता और उसकी मां गुरुवार को सोमाजीगुडा में राव के घर पहुंचे थे। तेजा की मां किचन में कॉफी लाने गईं थी। इसी दौरान तेजा और उसके दादा राव के बीच प्रॉपर्टी को लेकर बहस शुरु हो गई थी।

देखते ही देखते तेजा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और फिर उसने दादा राव पर 70 से ज्यादा बार चाकू से हमला कर दिया। घटना को लेकर आरोपी तेजा का आरोप है कि उसके दादा का बचपन से उसके प्रति व्यवहार ठीक नहीं था। वह प्रॉपर्टी बांटने से भी इंकार कर रहे थे। इसलिए उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद राव को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी।

पंजाब में AAP सरकार पर मंडराए संकट के बादल, केजरीवाल ने बुलाई मीटिंग

घटना को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चाकू मारने की सटकी संख्या का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल जाएगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी हाल ही में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका से हैदराबाद लौटा था। हत्या के दौरान आरोपी की मां ससुर राव को बचाने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान तेजा ने मां पर भी चाकू से हमला कर दिया था।

पुलिस का कहना है कि उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Exit mobile version