Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन धनु राशि में गोचर करेंगे शुक्र, इन 6 राशि वालों के आएंगे अच्छे दिन

horoscope

horoscope

30 अक्टूबर को शुक्र वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में गोचर करेंगे। शुक्र को प्रेम, विवाह, अहसास और सौंदर्य का कारक माना जाता है। शुक्र के राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। जानिए शुक्र के धनु राशि में गोचर करने से किन राशि वालों के आएंगे अच्छे दिन-

मेष- शुक्र का गोचर आपके नवम भाव में होगा। इस दौरान शिक्षा से जुड़े लोगों को अपार सफलता प्राप्त होगी। परिवार का पूरा साथ मिलेगा और भाग्य आपका साथ देगा। व्यापारियों को भी मुनाफे के योग बनेंगे।

मिथुन- शुक्र का गोचर आपकी जन्म कुंडली के सप्तम भाव में होगा। जिससे आपके वैवाहिक जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे। कुंवारे जातकों का रिश्ता तय हो सकता है। गोचर काल में पैतृक संपत्ति मिलने के योग बनेंगे।

सिंह- शुक्र का गोचर आपकी जन्म कुंडली के पंचम भाव में होगा। पंचम भाव को प्रेम का भाव माना जाता है। गोचर काल में आपकी लव लाइफ अच्छी हो सकती है। शुक्र गोचर के प्रभाव से आपको सफलता प्राप्त होगी। निवेश की योजना बना रहे हैं तो यह समय उत्तम रहेगा।

कन्या- कन्या राशि वालों के चतुर्थ भाव में शुक्र ग्रह का गोचर होगा। जिससे आपको पारिवारिक जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होगी। लव लाइफ में सुधार होगा। यात्रा पर जाने के योग बन सकते हैं।

वृश्चिक- शुक्र का गोचर आपके द्वितीय भाव में होगा। जिससे आपकी वाणी में मिठास आएगी। इस दौरान आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। तरक्की के कई अवसर प्राप्त होंगे।

धनु- शुक्र का गोचर आपके लग्न यानी प्रथम भाव नें होगा। जिससे आप रचनात्मक कार्यों को करेंगे। इस दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। कार्य स्थल पर शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।

Exit mobile version